सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अनोखे तरीके से विरोध जताया। सदर विधानसभा संगठन प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता बंशराज दूबे के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने मार्ग पर प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर सड़क की दुर्दशा पर सरकार को घेरा। कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे बने सांकेतिक किलोमीटर पत्थर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और सड़क के टूटे अवशेष को 'अस्थि कलश' की मटकी में भरकर लाल कपड़े से बांधा। उसे विधि-विधान से आदि गंगा गोमती में विसर्जित किया। बंशराज दूबे ने कहा कि वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत न होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आए दिन वाहन फंस रहे हैं और हादसे की आशंका बनी रहती है, परंतु जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौन ह...