सुल्तानपुर, जून 3 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन दूबेपुर परिसर में प्राचार्य प्रो. डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योगाभ्यास आयोजित किया गया। इसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के साथ डॉक्टरों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। प्रचार्य ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देश पर योग के इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि योग का उद्देश्य छात्रों एवं फैकेल्टी में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। ताकि शारीरिक मानसिक संतुलन बना रहे।प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाने से संतुलन बना रहेगा। एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य थीम को ध्यान में रखकर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह केवल शरीर को स्वस्थ्य नहीं बनाता है बल्कि आत्मिक विकास में...