नई दिल्ली, जून 4 -- यूपी के सुलतानपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में बिजली की एमसीवी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समय से आग पर काबू पाया। इससे बड़ा हादसा टल गया। नगर कोतवाली के मेडिकल कॉलेज के पुरानी बिल्डिंग की ओटी में डॉक्टरों, कर्मचारियों की ओर से भर्ती किए गए मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। जिसके बाद वार्डों से मरीजों को ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के लिए शिफ्ट किया जाना था। इसी बीच ऑपरेशन थियेटर के बाहर एमसीवी में शॉर्ट सर्किट हो गई। जिससे आग लग गई। ओटी में आग लगते ही धुंआ उठने लगा। सूचना फैलते ही अस्पताल में हड़कंप मचा गया। धुंआ उठते ही एक्टिव फायर एलार्म और इमरजेंसी ल...