सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से वहां मौजूद मरीजों, तीमारदारों, यात्रियों और गरीब असहाय लोगों को गरम, ताजा और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया गया। भोजन वितरण के दौरान विशेष ध्यान साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण सामग्री पर दिया गया, ताकि जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार मिल सके। संस्था के संरक्षक निजाम खान ने बताया कि कई बार ऐसे लोग अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों पर घंटों रहने को मजबूर होते हैं, जिनके पास भोजन की समुचित व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में संगठन का यह अभियान उनके लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है। सदस्यों ने कहा कि भोजन लेने वालों की मुस्कान और उनका आशीर्वाद ही कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि "हमारा उद्देश्य सिर्फ खाना खिलाना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना ...