सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। पुलिस ने रविवार की भोर में क्षेत्र के बलरामऊ गांव के पास मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। रविवार भोर में थानाध्यक्ष गोसाईगंज राम आशीष उपाध्याय फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे।भोर साढे चार बजे के करीब पुलिस थाने की तरफ लौट रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए सैफुल्लागंज के रास्ते मोतीगंज की तरफ जा रहे है। पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में लग गई। बलरामऊ के पास पुलिस को सामने से कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोकने का...