सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- बल्दीराय सुलतानपुर। तहसील बल्दीराय अंतर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा वलीपुर के शाखा प्रबंधक मंगलवार को मृतक खाता धारक के परिजन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख का चेक सौंपा है । क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रिखी राम पुत्र राम खेलावन ने ग्रामीण बैंक की शाखा वलीपुर में अपने बचत खाता में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पालिसी करवाई थी । खाता धारक की विगत जनवरी में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। सहायक शाखा प्रबंधक नीलमणि मिश्रा के प्रयास से मृतक खाता धारक के पुत्र संदीप को दो लाख का चेक मिला। इस अवसर पर बैंक का समस्त स्टाप मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...