सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। आगामी दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह, सीओ आशुतोष कुमार, तहसीलदार मयंक मिश्र व बीडीओ एसएन चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र के विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वाधिक जोर गोमती तट स्थित दियरा राजघाट की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर दिया गया। अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि इस आयोजन पर बड़ी तादात में लोग यहां पहुंचते हैं, यहां पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया। इससे पहले ढेमा ग्राम पंचायत म...