सुल्तानपुर, सितम्बर 4 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोशैसिंहपुर गांव में बीते वर्ष हुए अंडा व्यवसायी संतराम अग्रहरि हत्याकांड में पुलिस अब तक नौ आरोपियों को जेल भेज चुकी है। घटना के साजिशकर्ता अर्जुन पटेल और उसका भाई प्रदीप पटेल पुलिस की पकड़ से दूर है। न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार गुरुवार को गोरखपुर पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई। परिजनों ने कहा कि दोस्तपुर पुलिस और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मृतक की पत्नी और बेटी ने मुख्यमंत्री से दोनों फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और गैंगेस्टर की कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं कि केस वापस लो, वरना जेल जाने पर ...