सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- सुलतानपुर। मासूम का अपहरण और हत्या के सनसनीखेज मामले में गुरुवार को अभियोजन की गवाही दर्ज हुई। पीड़ित पक्ष के वकील अरविन्द सिंह राजा ने बताया कि सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की कोर्ट में छठवें गवाह नफीस ने घटना के समर्थन में बयान दिया है जिससे चार सितम्बर को जिरह की तारीख तय की है। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शहर के गांधीनगर सिराज प्रिंटर्स गली राहुल चौराहा मोहल्ले के निवासी मो. शकील के 11 वर्षीय पुत्र उसामा का अपहरण आरोपी ने उसके पिता से फोन पर रंगदारी मांगी थी। मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप है। बचाव पक्ष से वकील रवि शुक्ल पैरवी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...