सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- लंभुआ, संवाददाता। परदेश से आए युवक ने दबंगों को रंगदारी देने से मना कर दिया। इस पर गांव के ही दो दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से वह बेहोश हो गया। पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, वहां हालत और गड़बड़ होने पर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ही मौत हो गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की। उधर, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आसपास के तथा उसके तमाम रिश्तेदार घर पर इकट्ठा हो गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरएं गांव की संगीता के मुताबिक उसका लड़का रूचेंद्र प्रताप चौहान अभी कुछ दिन पहले ही...