सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में घायल रामभवन निषाद (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर गांव के ही अमित गौतम और उसके पिता राधेश्याम गौतम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि राधेश्याम की तलाश जारी है। घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है, जब आरोपी अमित ने रामभवन को फोन कर पोल्ट्री फार्म के पास बुलाया। वहां कहासुनी के बाद लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल रामभवन को पहले सीएचसी दोस्तपुर, फिर पीजीआई अंबेडकरनगर और लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सोमवार रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मंगलवार की शाम जब शव गांव पहु...