सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- अखंडनगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव के एक व्यक्ति की मारपीट की घटना के छह माह बाद मौत हो गई। परिजनों ने विरोधियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शव को सड़क पर रखकर रोडजाम का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से मामला शांत कराया। फैजुल्लापुर गांव निवासी विवेक दुबे ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया। उसके अनुसार छह जनवरी 2025 को पड़ोसी के साथ हुई मारपीट के बाद उन्होंने गांव के ही 12 लोगों को नामजद किया था। उस मारपीट में विवेक दुबे के पिता सत्येंद्र दुबे को चोटें आई थीं। 14 जुलाई को सत्येन्द्र की अचानक तबीयत फिर खराब हुई तो उनको परिजन बीएचयू वाराणसी ले गए। जहां पर उनकी उपचार के दौरान 19 जुलाई को मौत हो गई। विवेक दुबे की शिकायत पर पुलिस में शव को...