सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारामधईपुर निवासी रेनू शर्मा ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बुधवार की सुबह थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी युवक उनके घर आया और उनकी मां को मारपीट कर धमकी दी। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...