सुल्तानपुर, मई 16 -- कादीपुर। बाउंड्रीवॉल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में सुरेंद्र यादव अपना बाउंड्रीवॉल बनवा रहे थे। आरोप है कि बुधवार को दोपहर 11:00 बजे विपक्षी बाउंड्रीवॉल को तोड़ने लगे। मना करने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे पूरा परिवार डरा एवं सहमा हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सिकंदर, संगीता, सोनू, सर्वेश के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...