सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर काजी गांव में मोहर्रम के मातम कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। शनिवार को सैय्यद एजाज अली पुत्र दिलशाद अली अपने चचेरे भाई कैफ़ी आज़मी के साथ गांव में मोहर्रम का मातम देख रहा था। इसी दौरान गांव के ही मोहम्मद खालिद पुत्र तौहीद, तौहीद पुत्र तौफीक, रहवर पुत्र तौहीद, इब्राहिम पुत्र तौहीद तथा महमूदपुर निवासी अमन पुत्र सुलतान वहां पहुंचे और कैफ़ी आज़मी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद मातम कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति संभाली और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मामले में कैफ़ी के चचेरे भाई सैय्यद एजाज अली ने बल्दीराय थाने में तहर...