सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- बल्दीराय, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन उप शाखा बल्दीराय के तहसील अध्यक्ष संतराम यादव की अगुवाई में तहसील समाधान दिवस प्रभारी उपजिलाधिकारी बल्दीराय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 09 वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता, पदोन्नति व्यवस्था और वेतनमान संशोधन की मांग लंबित है। राज्य सरकार की ओर से कई बार आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। लेखपालों ने ज्ञापन में कहा कि उन्हें अन्य विभागों की तुलना में कम वेतन, सीमित भत्ते और अपर्याप्त यात्रा भत्ता मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि ग्रेड पे बढ़ाने, एसीपी- एमएसीपी लागू करने, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 तथा वाहन भत्त...