सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय विकास खंड के कांकरकोला गांव में मनरेगा में लगी 82 मजदूरों की फर्जी हाजिरी, जांच शुरू नामक शीर्षक से 'हिंदुस्तान' ने शुक्रवार के अंक में खबर प्रकाशित की थ । खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में महिला मेट को हटा दिया गया है। मामले की जांच का जिम्मा एडीओ आईएसबी शिवकुमार, लघु सिंचाई विभाग के अभियंता आकाश सिंह तथा एपीओ मनरेगा नवीन मिश्रा को सौंपा गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि करीब 9 लाख 22 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत इस कार्य का मस्टररोल दो जुलाई से 17 जुलाई तक तैयार किया गया था। निरीक्षण में कार्यस्थल पर जेसीबी मशीन के निशान पाए गए और सारा कार्य मशीन से कराए जाने की पुष्टि हुई। फर्जी हाजिरी दर्ज करने में संलिप्त पाई गई महिला मेट राजवती को तत्काल प...