सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवलपुर निवासी एक महिला ने पति सहित परिवारीजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के देवलपुर गांव निवासी संगीता देवी पत्नी अमरनाथ यादव ने सोमवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके ससुराली जन उसे घरेलू सामान नहीं देते है।रविवार को सुबह उसके पति अमरनाथ सहित घर के लोग गाली गलौज करते हुए डंडे तथा लात घूसे से मारा पीटा। जिससे उसे चोटे आई है। पुलिस ने तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...