सुल्तानपुर, मार्च 7 -- सुलतानपुर। जनपद के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया है। एक ओर जहां जिले में स्थित पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम अभी निर्माणाधीन है, वहीं दूसरी ओर सुविधा के अभाव में भी खिलाड़ियों ने कमाल किया है। व्यक्तिगत स्पर्धा एथलेटिक्स में सोनाक्षी कनौजिया ने राष्ट्रीय स्तर पर 100 मीटर और लम्बी कूद में दो गोल्ड और 200 मीटर में एक स्लिवर प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करने वालों में एथलेटिक्स में शाहीन बानो, साक्षी सिंह, खो खो में आंचल, रिया और रानी। राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिसमें अन्नू पांडे, ज्योति, नेहा , नाजिया अंशिका पाण्डेय ने टेबल टेनिस में जगह बनाई। राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में खेल की बदौलत यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। यूथ नेशनल गेम्स में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर जिले क...