सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- सुलतानपुर, संवाददाता। 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वालीवाल क्लस्टर 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेपक टकरा टीम की ओर से प्रतिभाग कर कड़ी मेहनत एवं लगनशीलता का परिचय देते हुए टीम इवेन्ट स्पर्धा में प्रतिभाग कर कांस्य पदक अर्जित करने वाली महिला आरक्षी आरती यादव जिले के साथ पुलिस विभाग का नाम रोशन किया गया। शासन की ओर से महिला आरक्षी आरती यादव को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए आरक्षी पद से मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर प्रोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुंवर अनुपम सिंह ने रैंक चिह्न लगाकर आरती यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...