सुल्तानपुर, जून 21 -- चांदा, संवाददाता। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के महारानी पश्चिम गांव में अस्तित्व खो चुके एक कुएं का जीर्णोद्धार कराया गया। इसमें समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्र ने अग्रणी भूमिका निभाई। शनिवार को कुलगुरु वेंकटेश्वर महाराज के सानिध्य में कुएं का विधि विधान से सुन्दर काण्ड पाठ के साथ पूजन किया गया और महा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में हर्ष नारायण पाण्डेय, विपिन मिश्र, ध्रुव मिश्र, गुड्डू पाण्डेय, प्रताप नारायण ओझा, रमेश मिश्र, विजय मिश्र आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राणीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...