सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- सूरापुर, संवाददाता। सावन माह के दूसरे सोमवार की शाम को सदियों पुराने पंचमुखेश्वर महादेव, द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर भवानीपुर में पीतांबर महादेव के स्वरूप के श्रृंगार की महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अति प्राचीन वीर शैव तंत्र साधना सिद्ध पीठ पंचमुखेश्वर महादेव, द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर भवानीपुर में सावन माह के दूसरे सोमवार को महादेव के साथ मंदिर में स्थापित मूर्तियों का अद्भुत व अलौकिक श्रृंगार किया गया था। शाम आठ बजते ही 151 दीपों की महाआरती देखने व प्रसाद ग्रहण करने स्थानीय महादेव भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य पुजारी सानू पाठक व व्यवस्था प्रमुख सुरेश गुप्ता ने बताया कि सावन माह में महादेव का विभिन्न स्वरूपों में अद्भुत व अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। जो आने वाले प्रत्येक सोमवार को होता रहेगा...