सुल्तानपुर, मई 24 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर गांव में अवैध मस्जिद निर्माण को रोकवाने गई पुलिस टीम से ग्रामीणों ने हाथापाई की। यहां मस्जिद के निर्माण का विवाद गहराता जा रहा है। आबादी की जमीन पर अवैध ढंग से हो रहे निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छह लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। बीते दिनों बालमपुर गांव में मंदिर और मस्जिद में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था। लम्भुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। हिंदू पक्ष ने मस्जिद के निर्माण को अवैध बताते हुए जांच की मांग की थी। प्रशासन ने दो मंजिला बन रही मस्...