सुल्तानपुर, मई 17 -- भदैंया/सुलतानपुर। गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली मनरेगा भ्रष्ट्राचार के भेट चढ़ चुकी है। मजदूर को रोजगार मिले न मिले लेकिन पद पर आसीन लोग इस योजना से मालामाल जरूर हो रहें हैं। ऐसा एक और मामला भदैंया ब्लाक क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम सभा में सामने आया। यहां तालाब की खुदाई में खेल किया गया। जेसीबी से खुदाई कर मानव दिवस सृजित कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां तक भी ठीक था, भुगतान के लिए जो मस्टरोल विभाग को भेजा गया है, उसमें मजदूरों के नाम में शिक्षिका, होमगार्ड के साथ दिव्यांगों का ही नहीं फालिस मारने से बिस्तर पर पड़े व्यक्ति का भी नाम शामिल है। भरथीपुर ग्राम पंचायत में स्थित तालाब (गाटा संख्या 61 में) की खुदाई का कार्य चल रहा है। गांव के सूत्रों की मानें तो कागजों में काम अप्रैल माह से शुरू है। इस दौरान मजदूरो...