सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले लोग अभी से ही मैदान में दिखाई देने लगे है लेकिन मनरेगा में काम कराने वाले जनप्रतिनिधि व काम करने वाले श्रमिको को 89 करोड़ का बकाया भुगतान की चिन्ता सता रही है। सामाग्री देने वाले दुकानदार /फर्म बकाया के लिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों का चक्कर काटने लगे है। जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 979 है। इसमें मनरेगा योजना के तहत दो लाख 24 हजार 974 श्रमिकों को जॉबकार्ड जारी किया गया है। श्रमिको को गांव में रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा योजना में शासनादेश के अनुसार कच्चा व पक्का कार्य कराने के लिए प्रत्येक साल श्रमबजट तैयार किया जाता है। जिले में ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत युद्ध स्तर पर कार्य कराया लेकिन भुगतान में स...