सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- सुलतानपुर। भाजपा जिला कार्यालय सुलतानपुर में काशी क्षेत्र के 16 जनपदों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई। सोमवार को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बूथ संरचना और जनसंवाद को चुनावी जीत का आधार बताया। काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने जिलाध्यक्षों से मण्डलों,शक्ति केन्द्रों व बूथों पर नियमित बैठकें कर संगठन को मजबूत और सक्रिय करने को कहा। उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के साथ आगामी पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की। कहा मजबूत संगठन के बलबूते चुनावों में सरकार बनाने की तैयारी शुरू करनी होगी। कहा हर जिले में संगठन नंबर वन होना चाहिए। योजना का लाभ गरीबो तक पहुंचाए।कहा प्रत्येक बूथ पर भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाना है। छुटे तथा युवा मत...