सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए' पर्यावरण पार्क में शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री पंचायती राज ओम प्रकाश राजभर ने किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल के साथ एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, नगर पालिका प्रवीन कुमार अग्रवाल, डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह व यूनानी अधिकारी डॉ.अनीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योगाभ्यास के दौरान भ्रांमरी योग के ऊं के स्वर से पूरा पर्यावरण पार्क गूंज उठा था। योग ट्रेनर सुनील दत्त ने सामूहिक रूप से कराया योगाभ्यास: पर्यावरण पार्क में आयोजित कार्यक्रम में योग ट्रेनर सुनील दत्त तिवारी के नेतृत्व में सामूहिक ...