सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के राईबिगो गांव की शांति यादव पत्नी संतराज की विपक्षियों से भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोप है कि गुरुवार की शाम चार बजे विपक्षी घर पर आकर गाली गलौज देने लगे। मना करने पर शांति यादव एवं उनकी बेटी लक्ष्मी को घर में घुसकर मारा पीटा। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई । प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही हरिश्चंद्र, सुषमा, पूनम एवं उषा के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...