सुल्तानपुर, मई 16 -- कुड़वार, संवाददाता। बैनामे की भूमि पर विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को बढ़ता देख निर्माण कार्य बंद करवा दिया। मामले में बेहोश हुई एक महिला को सीएचसी पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे तिलक गांव में सरकौड़ा निवासी अतुल मिश्रा ने अपनी पत्नी के नाम एक जमीन का बैनामा लिया है। जिस पर गुरुवार दोपहर में निर्माण कार्य शुरू करने पर दलितों ने विरोध किया। दोनों पक्षों में विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया। इसी आपाधापी में महिला निर्मला बेहोश हो गयी। जिसे सीएचसी पहुंचाया गया। उधर, अतुल मिश्रा का कहना है कि हमने जमीन बैनामा लिया है जिसकी पैमाइश भी हुई। पत्थर भी गड़ गय...