सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर वस्तीपुर गांव में गुरुवार सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने, गाली-गलौज करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। पहले पक्ष की ओर से पूनम देवी का कहना है कि गाटा संख्या 844 की जमीन उनकी बैनामे की है। राजस्व टीम द्वारा पैमाइस कर पत्थर गाड़े भी गए थे, लेकिन विपक्षी दयाराम व उसके परिजनों ने पत्थर तोड़कर फेंक दिए और गोबर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें वह, उनके पति व देवरानी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से दयाराम का आरोप है कि उक्त भूमि पर उनका नल काफी समय से लगा है। विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसी को लेकर सुबह उनके...