सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। भूमि का बैनामा करने के बाद उसी ज़मीन पर बैंक से लोन कराने का मामला सामने आया है। जयसिंहपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनौरा गांव की रहने वाली मदीना ने 20 नवंबर 2023 को इसी गांव की मंजू सिंह व शगुन सिंह से एक ज़मीन का दो लाख रुपये में बैनामा कराया। जमीन की रजिस्ट्री के बाद जब मदीना ने दाखिल खारिज के लिए तहसीलदार के पास आवेदन किया, तो आरोप है कि मंजू सिंह व अन्य दो लोगों ने गलत आपत्तियां लगाकर प्रक्रिया को रोक दी। इसी बीच 17 जून 2024 को विपक्षियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सिसौड़ा शाखा से मिलकर इसी जमीन पर 1.02 लाख रुपये का लोन ले लिया। जब मदीना को इस बात की जानकारी हुई और वह पूछताछ करने गई, तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं। पीड़िता ने थाने में शिकायत की...