सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि प्रदेश के व्यापारी लगातार टैक्स और बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे हैं। ऐसे में हाउस टैक्स को 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं है। कई नगर निकायों में हाउस टैक्स को 500 से 2000 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है,जो सरासर अन्याय है। यदि इसे वापस न लिया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी एवं कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं, किसी की भी नहीं सुनते, अपने मर्ज़ी की ही करते हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जनपदीय इकाई की ओर से शनिवार को शहर के एक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहाकि केंद्र सरकार ने इस बार बज...