सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- चांदा, संवाददाता। गुरुवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में भारतीय जनता पार्टी की मतदाता पुनरीक्षण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा व प्रमुख प्रतिनिधि /जिलाध्यक्षा भाजपा किसान मोर्चा अरुण कुमार जायसवाल सहित जिला महामन्त्री भाजपा विजय प्रताप त्रिपाठी में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। सभी को एसआईआर के तहत चुमाव आयोग द्वारा हो रहे मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग कर घर घर सत्यापन कराने के लिए तटस्थ रहने को कहा। बैठक में मंडल प्रभारी इंद्रदेव मिश्र, मण्डल अध्यक्ष अमरुपुर भाजपा मुकेश तिवारी, प्रधान अमरदेव सिंह, रामलौट द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, रामेन्द्र प्रताप सिंह, रमापति मौर्या सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...