सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अयोध्या से चलकर चित्रकूट को जाने वाली भरत यात्रा का सीताकुंड धाम पर भव्य स्वागत किया गया। 53 वर्ष पूर्व प्रभुदत्त ब्रह्मचारी श्री महाराज द्वारा शुरू की गई यह यात्रा अब श्री मणीराम दास छावनी के महंत गोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य महंत कमलनयन दास महाराज के नेतृत्व में पंचमुखी हनुमान मंदिर गुप्तार घाट के महंत विमलदास की व्यवस्था में हर वर्ष निकाली जाती है। यात्रा शुक्रवार देर शाम सीताकुण्ड धाम पहुंची व शनिवार प्रातः गाजे-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ अपने गंतव्य के लिये विदा की गयी। गोमती मित्र मण्डल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की सुल्तानपुर में पिछले 24 वर्षों से दयानंद कसौधन यात्रा की सेवा करते आ रहे हैं। जिसमें रात्रि विश्राम के साथ-साथ यात्रा में शामिल सभी साधु संतों के भोजन ...