सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय भभोट में किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक व्यायाम शिक्षक प्रमोद यादव ने किया। जूनियर वर्ग की 100 मीटर की रेस में बालक वर्ग में पीएम श्री भभोट के वीरेंद्र कुमार अव्वल रहे। बालिका वर्ग में जूनियर बिरसिंहपुर की कोमल ने अपनी जीत पक्की की और पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी खेल में बालक वर्ग में भभोट की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रुपिनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। पीएम श्री भभोट के हर्षित पाठक ने सबसे अधिक दूर तक गोला फेंककर सबको चौंका दिया और जीत हासिल की।...