सुल्तानपुर, सितम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। श्री मंगलमूर्ति फाउंडेशन (रजि.) अयोध्या की ओर से आयोजित श्री गणेश महोत्सव में जिले के भजन गायक दीनबंधु सिंह एवं उनकी टीम ने भजनों की अनमोल प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ, जिसमें दीनबंधु सिंह ने अपने स्वर से श्रद्धालुओं के हृदयों को भगवान श्रीगणेश की भक्ति में रंग दिया। इसके पश्चात उन्होंने भगवान हनुमान जी पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में भारत माता की आरती ने समस्त श्रोताओं में अद्वितीय देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। यह कार्यक्रम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा दीनबंधु सिंह को प्रदान किया गया था।

हिंदी हिन्द...