सुल्तानपुर, जून 28 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईगंज पुलिस ने इंस्टाग्राम पर भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाक्षेत्र डीहढग्गुपुर निवासी शुभम सिंह पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गांव के ही कुलदीप पुत्र अरविंद ने इंस्टाग्राम पर भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज किया गया। शुभम का कहना है कि कुलदीप की टिप्पणी से धार्मिक भावना आहत हुई है। पुलिस ने मामले में कुलदीप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि केस दर्जकर आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था। जहां से आरोपी को जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...