सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंगनाकोल में भूमाफियाओं का एक बड़ा खेल सामने आया है। दो भूमाफियाओं ने 12 लोगों को गुमराह कर उन्हें निजी भूमि का बैनामा कर सरकारी जमीन पर कब्जा दिला दिया। सबसे चौंकाने वाली बात है कि राजस्व अधिकारियों को गुमराह कर जिस भूमि का बैनामा किया है,उस पर कब्जा न दिलाकर सरकारी भूमि पर कब्जा दिला दिया है। भूमाफियाओं की इस कारस्तानी की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान अंगनाकोल नैयर शमीम ने जिलाधिकारी के यहां आईजीआरएस में शिकायत की है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर से रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी को आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत में ग्राम प्रधान का आरोप है कि वजूपुर निवासी भूमाफिया कलीमुद्दीन और मेहराम पलिया निवासी भूमाफिया जितेन्द्र तिवारी ने ग्राम पंचायत अंगनाकोल में प्र...