सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। यूनीक फाउंडेशन के संयोजन मे शुक्रवार को सुमित्रा देवी शिक्षण संस्थान बेलहरी में सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोमेश श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि केएनआईएमटी डायरेक्टर डॉक्टर महेश प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित शैक्षिक वातावरण सभी उम्र के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे वातावरण के अभाव में वे एक सफल शिक्षा और भविष्य के लिए आवश्यक कौशल सीखने पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ होते हैं। स्कूल सुरक्षा का मुद्दा एक प्रमुख चिंता का विषय है। यूनीक फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अनूप मिश्र ने बताया कि लड़कियों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को सामने लाना है। साथ ही भेदभाव से निपटने के बारे...