सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेथरा में भूमि पर बांस लगाकर बाड़ बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित राधेश्याम ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। तहरीर के अनुसार 21 अगस्त की शाम राधेश्याम अपने घर की भूमि पर बांस गाड़कर बाड़ बना रहा था। गांव के ही रामनाथ, शांति देवी, सुरेन्द्र और अर्चना आये और लगाए गए बांस को उखाड़कर फेंकने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पीड़ित राधेश्याम व उसके बेटे धर्मेन्द्र के साथ मारपीट की। आरोप है कि दुबारा 22 अगस्त की रात विपक्षीगण उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...