सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- लंभुआ, संवाददाता। दिवंगत पिता की स्मृति में बेटों द्वारा गांव में एक भव्य प्रवेश द्वार बनवाकर लोकार्पण किया गया एवं सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूली बैग,पेन,पेंसिल व रबर वितरित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोपीनाथपुर निवासी विवेक दुबे,दुर्गेश दुबे व राकेश दुबे ने अपने दिवंगत पिता त्रिवेणी प्रसाद दुबे की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद में गांव में एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया। जिसका उद्घाटन मां प्रमिला दुबे व बेटों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया एवं प्राथमिक विद्यालय गोपीनाथपुर स्कूल के बच्चों को स्कूली बैग,पेन,पेंसिल व रबर वितरित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...