सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरीपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता नूरसवा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी तीन बेटियां दोस्तपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती हैं। स्कूल आते-जाते समय सहसमलपुर निवासी संदीप पुल पर बैठकर उनकी बेटियों को बिना वजह इशारे कर बुलाता है। पीड़िता के अनुसार, 10 अगस्त की सुबह लगभग वह अपनी एक बेटी के साथ दोस्तपुर बाजार स्कूटी से आ रही थी। रास्ते में बेटी ने संदीप को देखकर उसकी पहचान कराई, जिसके बाद पीड़िता ने उससे बेटियों के प्रति किए जा रहे व्यवहार के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि इस पर संदीप ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लात-घूसों से मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...