सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। जिले में बारिश होने के बाद धान की रोपाई में तेजी आई है, लेकिन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद नहीं है। खाद की डिमांड करने के बाद भी डीएपी की चली रैक कई दिन बाद भी जिले में अभी तक नहीं पहुंची है। इफको के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को सुबह तक रैक पहुंचने की उम्मीद है। रैक की खाद समितियों पर भेजवाने के लिए आवांटन सूची तैयार कर पीसीएफ को मुहैया कराई गई है। समितियों पर खाद नहीं होने से किसान प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदकर धान की रोपाई कर रहे है। जनपद में खरीफ की फसल के लिए खाद का आवांटन किया गया है। किसानों को सहकारी बिक्री केन्द्र व प्राइवेट दुकानों के माध्यम से खाद मुहैया कराई जाती है। जिले में 114 सहकारी समिति, 33 आईएफएफडीसी सेंटर व 400 से अधिक प्राइवेट दुकानों पर खाद की बिक्री होती है। सहकारी बिक्री कें...