सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों में उजाला करने के लिए स्ट्रीट लाइटों को लगाने के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च होता है, लेकिन दो माह बाद फिर गांव में अंधेरा हो जाता है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने में कोई रुचि नही लेता है। इतना ही नही विभिन्न निधियों के तहत लगाई जाने वाली सोलर लाइटों की भी स्थित इसी तरह है। सार्वजनिक स्थानों लगी लाइटों के खराब होने के बाद कंपनी गारंटी समय होने के बाद भी ठीक कराने में आनाकानी करती है। जनपद की 979 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए राज्य वित्त व 15वां वित्त के तहत हर साल करोड़ो रुपए मुहैया कराया जाता है, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में हैंडपम्प रिबोर, स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर अधिक धनराशि खर्च की जाती है। जिले की 100 से अधिक ग्राम पंचायतो में एक दर्ज...