सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- भदैया, संवाददाता। क्षेत्र के गोमती नदी किनारे बसे भटपुरा करोमी गांव में सोमवार को एक महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदैया में इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच दिन से बुखार से पीड़ित महिला को जब सांस लेने में दिक्कत बढ़ी तो परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, मृतका प्रेमा निषाद (35) पत्नी रामअवतार निषाद बीते पांच दिनों से लगातार बुखार व संक्रमण से पीड़ित थी। रविवार की रात सांस लेने में उसे परेशानी शुरू हुई तो सोमवार दोपहर परिजन उसे सीएचसी भदैया लेकर पहुंचे। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. राकेश सिब्बल ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमा की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस और अन्य इंतजाम करने में जुटे थे, उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। मौत की...