सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को बीएसए कार्यालय में परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सभी व्यायाम शिक्षकों के साथ बैठक की। बीएसए ने सभी ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से कराए जाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने अलग-अलग कार्य के लिए व्यायाम शिक्षकों की टीम बनाते प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया है। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों की जनपदीय बाल क्रीड़़ा प्रतियोगिता की तैयारी अभी से कराई जा रही है। बुधवार को जिला व्यायाम शिक्षकों और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों के साथ खेल प्रतियोगिता के तैयारी के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी और जिला व्यायाम शिक्षक श्रद्धा सिंह के स...