सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने जिले के कई खण्ड शिक्षाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बल्दीराय खंड शिक्षा अधिकारी रोज़ी सिंह का तबादला कुड़वार ब्लॉक में कर दिया गया है। उनकी जगह धनपतगंज के खण्ड शिक्षाधिकारी श्याम विहारी की तैनाती की गई है। भदैया के बीईओ अरविंद यादव को धनपतगंज के खंड शिक्षाधिकारी की कमान सौंपी गई है। खंड शिक्षाधिकारी कादीपुर पूजा पाठक को नगर शिक्षाधिकारी की जिम्मेदारी के साथ मुख्यालय का भी प्रभार दिया गया है। पूर्व बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के करीबी रहे बीईओ उदयराज मौर्य को प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक से हटाकर बीएसए ने उन्हें कादीपुर भेजा है। खण्ड शिक्षाधिकारी कुड़वार सुधीर कुमार सिंह को बीईओ जयसिंहपुर बनाया गया है। जयसिंहपुर में बीईओ रहे शिवशंकर मिश्र को भदैया ...