सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता। बीएसए कार्यालय में घुसकर सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौज तथा धमकी के मुकदमे में विवेचक नियाजी हुसैन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गवाही में तलब किया है। बचाव पक्ष के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि पूर्व बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने कोतवाली देहात के बेलामोहन निवासी निलम्बित शिक्षक सुरेश प्रताप सिंह पर केस दर्ज कराया था। आरोप है कि 22 फरवरी 2023 को सुरेश ने कार्यालय में घुसकर जबरदस्ती विभागीय कार्य कराने की कोशिश की। मना करने पर गाली गलौज कर अपमानित किया तथा देख लेने की धमकी दी। मुकदमे में अब तक अभियोजन पक्ष की ओर से चार गवाह पेश हुए हैं। अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...