सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर। जिले की पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के कार्यालय में घुसकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज तथा धमकी के मुकदमे में गुरुवार को शोक प्रस्ताव के कारण बहस नहीं हो सकी। आरोपी के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली देहात के बेलामोहन निवासी निलम्बित शिक्षक सुरेश प्रताप सिंह पर 22 फरवरी 2023 को ये मुकदमा दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...