सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- चांदा, संवाददाता। मंगलवार को कोथरा कला स्थित बीआसीपर शिक्षा विभाग की तरफ से निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे अर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ दिनेश यादव, आई सर्जन डॉ हरेन्द्र नाथ व वरुण ने आये हुए लोगों का परीक्षण किया। शिविर में कुल 22 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 15 बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया और लिए उपकरण का भी रजिस्ट्रेशन किया गया। तीन बच्चों को परिक्षण के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया। इस कार्यक्रम को स्पेशल एजुकेटर अमूल्य प्रताप यादव चन्द्रेश कुमार व मुन्ना कुमार गौतम की मौजूदगी में क्रियान्यवन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...